Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बीजेपी कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में पांच लाख वोटों से जीतेगी: कैलाश विजयवर्गी

MADHYA PRADESH: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को दावा किया कि इस चुनाव में 'मोदी लहर' है और उन्होंने कहा कि बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने जा रही है। ये एकमात्र सीट है जो बीजेपी 2019 में एमपी में पांच लाख वोटों के अंतर से हार गई थी।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मोदी के प्रति लोगों का स्नेह, विश्वास और प्यार देख रहा हूं। उन्हें पीएम मोदी से उम्मीदें हैं और वे छिंदवाड़ा का विकास चाहते हैं जो फिलहाल विकास में पिछड़ा हुआ है।

2019 के चुनावों में मप्र की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतने में कामयाब रही बीजेपी छिंदवाड़ा जीतने में नाकाम रही। 2019 में छिंदवाड़ा से जीतने वाले कमलनाथ के बेटे नकुल फिर उसी सीट से मैदान में हैं।

मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "इस चुनाव में मुझे मोदी जी की आंधी दिखाई दे रही है। मोदी जी के प्रति लोगों का अनुराग दिखाई दे रहा है। मोदी जी के प्रति विश्वास दिखाई दे रहा है। मोदी जी के प्रति प्रेम दिखाई दे रहा है और मोदी जी से अपेक्षा भी है कि छिंदवाड़ा का विकास हो। जिस तेज गति से देश में मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति हो रही है उस दौर में छिंदवाड़ा भी पीछे छुटा हुआ है। क्योंकि यहां से सांसद कभी भी मोदी जी के समर्थक नहीं रहे। इस बार छिंदवाड़ा की जनता ने ये तय कर लिया है कि मोदी जी से कंधा से कंधा मिलाकर छिंदवाड़ा का भी विकास करवाएंगे। यहां का जनप्रतिनिधि सांसद बनेगा मुझे विश्वास है। सवाल पूछा गया कि, मार्जिन कितना होगा? जवाब दिया कि पांच लाख से ज्यादा वोट से।"
 

छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।