Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

'इंडिया' गुट को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं, केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए- चिराग पासवान

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है। नीतीश कुमार अपनी इच्छा पूरी नहीं होने पर निश्चित रूप से गठबंधन छोड़ देंगे।

प्रयागराज में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार के दौरान नीतीश कुमार ने 'जंगल राज' शब्द का इस्तेमाल किया था और ये दोनों नेता हमेशा एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा, "आज, वे केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए हैं।" उन्होंने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए, महागठबंधन और सभी को धोखा दिया। यही वजह है कि विपक्षी दलों का तथाकथित गुट 'इंडिया' भी उन पर भरोसा नहीं करता है।

उन्होंने कहा, "अभी तक उन्हें संयोजक तक की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि नीतीश जी इस गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के साथ आए थे।"