Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Zero Shadow Day 2023: आज आपकी परछाई छोड़ देगी आपका साथ, जानिए इस खगोलीय घटना के पीछे की वजह

आज जीरो शैडो डे है. इस दिन सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है जिसके कारण किसी व्यक्ति या वस्तु की परछाई नहीं बनती है. इस संख्या सूर्य अक्षांश रेखा के ठीक ऊपर होता है. आपको बता दें कि आज दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में लोग इस घटना के साक्षी बनेंगे. माना जा रहा है कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जीरो शैडो होगा यानी शून्य परछाई लगभग डेढ़ मिनट के लिए. इस दौरान कोई परछाई नजर नहीं आएगी. 

पृथ्वी के अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी होने के कारण जीरो शैडो डे की स्थिति बनती है. इस दिन दोपहर में सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है. जिससे व्यक्ति और वस्तु की परछाई नहीं बनती है. 

इन स्थानों पर दिखेगा जीरो शैडो डे
18 अगस्त यानी शुक्रवार को मंगलौर, बंटवाल, सकलेशपुर, हासन, बिदादी, बेंगलुरु, दशरहल्ली, बंगारपेट, कोलार, वेल्लोर, अरकोट, अराक्कोनम, श्रीपेरंबटूर, तिरुवल्लुर, अवाडी, चेन्नई, आदि स्थानों मे जीरो शैडो डे रहेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में 3 अगस्त को शून्य परछाई देखी गई थी. 3 अगस्त 12 बजकर 23 मिनट पर यह खगोलीय घटना घटित हुई थी. इससे पहले 9 मई को भी हैदराबाद ने शून्य परछाई दिवस मनाया था.