Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

21 अगस्त को क्यों मनाया जाता है विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

World Senior Citizens Day 2023: 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे (International Senior Citizens Day 2023) के रूप में दुनिया भर में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र ने की. पहली बार 1990 में वृद्ध नागरिकों के सम्मान में इस दिन को मनाने की घोषणा की गई. इस दिन को मनाने का खास लक्ष्य है कि दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान दिलाया जाए. उन्हें ये बताया जाएं कि वे हमारे लिए कितने खास हैं.

14 दिसंबर 1990 में हुई थी इसे मनाने की घोषणा
14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की. पहली बार 1 अक्टूबर 1991 को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया था. 19 अगस्त 1988 को अमेरिका में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए और 21 अगस्त 1988 को संयुक्त राज्य में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया.

सीनियर सिटीजन का मतलब क्या है ?
इनकम टैक्स लॉ के मुताबिक, 60 साल से ज्यादा व्यक्तियों को सीनियर सिटीजन कहते है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कहते हैं.

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का महत्व
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन में दी गई सेवाओं, उपलब्धियों और समर्पण के जश्न मनाने और उनकी सराहना करने का एक वैश्विक अवसर है. यह अवसर वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए अंतर-पीढीगत संबंधों और नीतियों को बढ़ावा देता है. बुजुर्ग सदस्यों की बुध्दिमता के बिना परिवार अधूरा है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी योजनाएं
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
वरिष्ठा मेडिक्लेम पॉलिसी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS)
राष्ट्रीय वयोश्री योजना
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
बुजुर्गों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीएचसीई)