Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

History Of The day: देश और दुनिया में 8 नवबंर का इतिहास, जाने क्या-क्या रहा खास?

इतिहास के पन्नों में 8 नवबंर का इतिहास एक ऐसी घटना की याद दिलाता है जिसको कोई भी आसानी से नहीं भूल सकता है. आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इस घोषणा के तहत 500 और 1000 के नोटों को पूर्णत: बैन कर दिया गया था. जैसे ही ये सूचना सरकार द्वारा जारी की गई वैसे ही ये सूचना लोगों में आग की तरह फैल गई. 500 और 1000 के नोट बंद होने पर लोगों के पास कैश की किल्लत हुई. तब एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारे लगना शुरू हो गई. सरकार का कालेधन के खिलाफ यह सबसे बड़ा हथियार बताया गया. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के अुनसार रिपोर्ट कहती है कि 99 फीसदी करेंसी वापस आ पाई. नोटबंदी के इस फैसले से छोटे कारोबारियों को बहुत नुकसान हुआ था. 


आज के इतिहास में मेडिकल क्षेत्र से एक और अहम घटना दर्ज है. 8 नवबंर 1885 को पहली बार X-Ray फिल्म निकाली गई थी. जब पहली बार X-Ray फिल्म निकाली गई. X-Ray की खोज के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल वैज्ञानिक विल्हन कॉनरैड रोन्टजन कैथोड रेडिएशन पर प्रयोग कर रहे थे. उन्हें महसूस हुआ कि X-रे इंसानी ऊतकों को पार कर जाती है. फोटो लेते समय इस बीच उनकी पत्नी का हाथ आ गया था जिसमे सिर्फ उनकी हड्डी दिखी. और इस तरह X-रे की खोज हुई. बाद में इस खोज के लिए रोन्टजन को 1901 में फिजिक्स का नोबेल प्राइज दिया गया.

आज के इतिहास में तीसरा अंश अनुभवी राजनीतिज्ञ में शुमार लाल कृष्ण आडवाणी के जन्म से जुड़ा है. 8 नवंबर साल 1927 में आज ही के दिन लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ था. बता दें लाल कृष्ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे हैं.

देश-दुनिया में 8 नवंबर का इतिहास

1627- मुगल शासक जहांगीर का निधन.

1829- ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा खत्म करने की पहल की.

1920- भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का जन्म.

1929- भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म.

1939- एडोल्फ हिटलर की हत्या के लिए टाइम-बम लगाया था. किस्मत से हिटलर बच गया.

1956- संयुक्त राष्ट्र ने सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की.

1972- होम बॉक्स ऑफिस (HBO) लॉन्च हुआ, जो अमेरिका का सबसे पुराना पेड TV चैनल है.

1998- बांग्लादेश में पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या के मामले में 15 लोगों को मौत की सजा.

1999- राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर ने वन-डे क्रिकेट मैच में 331 रन की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

2008- भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुंचा.