Breaking News

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |   जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर     |   लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |  

सखीसिह नदी की सफाई के लिए साथ आए लोग, पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने की अपील

मिजोरम की राजधानी आइजोल में सखीसिह नदी को साफ करने के इरादे से पर्यावरण प्रेमी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। दस्ताने, कचरा बैग और मजबूत इरादों से  लैस सैकड़ों लोग "सेव द रिपेरियन" पहल के बैनर तले मिशन सफाई में जुटे। हरे-भरे पर्यावरण के प्रति लोगों के एक ग्रुप ने नदी और उसके आस-पास के इलाके को साफ रखने की अपील की। उनका कहना था कि जिससे भविष्य के लिए ईको सिस्टम का सही रहना बेहद जरूरी है।

ये पहल बढ़ती पर्यावरणीय दिक्कतों और मिजोरम की राजधानी के प्राथमिक जल स्रोत तलावंग नदी को बचाए रखने के लिए है। छात्रों, एनजीओ कार्यकर्ताओं और अर्धसैनिक बलों के जवानों समेत हर वर्ग के लोगों ने प्लास्टिक मलबे, घरेलू कचरे को नदी और आस-पास के इलाके से हटाया। स्थानीय अधिकारियों और पर्यावरण संगठनों ने प्रदूषण से निपटने और पर्यावरणीय स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए की गई पहल की खुले मन से तारीफ की।