Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बादशाह बना यह एक्टर, एक वेब सीरीज के लिए चार्ज किए 125 करोड़!

अब बॉलीवुड के स्टार्स केवल सिनेमा घरों तक ही नहीं सीमित नहीं हैं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैंस के दिलों मे जगह बना रहे हैं। इसके साथ ही वेब सीरीज से मोती कमाई भी कर रहे हैं। 
    
टॉप एक्टर्स अब वेब सीरीज की तरफ रुख कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया का हाईएस्ट पेड ओटीटी एक्टर कौन है। अगर आप सोच रहे हैं कि शाहिद कपूर या सैफ आली खान ओटीटी के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। जबकि किस और एक्टर ने एक वेब सीरीज के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पूरी कहानी बदल डाली दी है, अब फिल्मों के बजट के मुकाबले ओटीटी शोज का क्रैज़ बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद अब कई बड़े स्टार्स ओटीटी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।  

 ओटीटी के जरिए सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे छा गए हैं,  नेटफ्लिक्स ड्रामा सीरीज के लिए सैफ अली खान ने पहले 8 एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के लिए सलमान खान ने सिर्फ एक एपिसोड के लिए 12.5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अजय देवगन पहले इंडियन एक्टर बन चुके हैं, जिन्होंने एक वेब सीरीज के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बता दे कि उन्होंने रुद्रा वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में अपना कदम रखा था और इसके सात एपिसोड के लिए कुल मिलाकर 125 चार्ज किए थे।