Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

OTT पर रिलीज नहीं होगा OMG 2 का अनकट वर्जन, डायरेक्टर बोले- पाखंडी है सेंसर बोर्ड

8 अक्टूबर को अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘OMG 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के ओटीटी प्रीमियर का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। वजह थी कि फिल्म के थिएटर रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने 27 कट लगाए थे। माना जा रहा था कि मेकर्स ओटीटी पर इसका अनकट वर्जन रिलीज करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस फिल्म का अनकट वर्जन दिखाने को तैयार नहीं है। अमित ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनकी क्या आशंकाएं हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वाले भी वही वर्जन दिखाएंगे जिसे सेंसर बोर्ड ने पास किया है। अब और क्या ही कर सकते हैं। सारे देश ने चिल्ला-चिल्ला के बोला पर फिर भी सेंसर बोर्ड को सुनाई नहीं दे रहा है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता।