Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की सुनामी, तीन दिन में कमाएं इतने करोड़

Animal Box Office Collection: क्राइम ड्रामे पर बेस्ड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म "एनिमल" ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को ये जानकारी दी। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई।

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने एक्स पर "एनिमल" का वीकेंड कलेक्शन शेयर किया है। टी-सीरीज ने पोस्ट में लिखा- "बॉक्स ऑफिस सुनामी! वीकेंड कलेक्शन दुनिया भर में 356 करोड़ रुपये।"

पेन इंडिया फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा भी हैं। रणबीर और अनिल कपूर पर पिक्चराइज ये फिल्म रणविजय सिंह और उनके पिता बलबीर सिंह के रिश्ते की कहानी है। जो एक हिंसक दुनिया को दर्शाती है। फिल्म को रिलीज से पहले सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया था।

फिल्म "एनिमल" को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।