Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कॉमेडी से भरपूर 'खिचड़ी टू' का ट्रेलर रिलीज, नवंबर में इस तारीख को होगी रिलीज

लंबे इंतजार के बाद अब ‘खिचड़ी टू’का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। सुप्रिया पाठक, जमनादास मजीठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई और वंदना पाठक अभिनीत खिचड़ी टू का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। सभी किरदारों ने 'खिचड़ी टू' से दमदार वापसी की है। खिचड़ी टू में पारेख परिवार स्विस आल्प्स में रोमांस करता है, हेलिकॉप्टर में गुंडों से लड़ता है और रेगिस्तान में खलनायकों के जरिए पीछा किया जाता है।

ट्रेलर आपको एक मजेदार यात्रा पर ले जाता है जहां 'प्रफुल' पंथुकिस्तान का नकली राजा है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि पारेख परिवार ने बनाया है। नकली दाढ़ी-मूंछों के साथ दुनिया को आपदाओं से बचाने आए हैं 'राजा' प्रफुल्ल। पारेख परिवार प्रफुल्ल को एक राजा की तरह व्यवहार करने और कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करता है।

जमनादास मजीठिया और आतिश कपाड़िया के हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस की पेशकश, 'खिचड़ी' का पहला प्रीमियर 2002 में स्टार प्लस पर एक टीवी सीरीज के रूप में हुआ था। 'इंस्टेंट खिचड़ी' नामक दूसरा सीजन 2004 में स्टार वन पर प्रसारित हुआ। इस शो पर 2010 में फिल्म 'खिचड़ी' बनाई गई थी। वहीं, अब 13 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद फैंस 'खिचड़ी टू-मिशन पंथुकिस्तान' को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 

'खिचड़ी टू' ट्रेलर के सामने आने के बाद हर कोई इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। खिचड़ी टू 17 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है।