Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

12वीं फेल फिल्म में ये रियल लाइफ UPSC प्रोफेसर आएंगे नजर, सोशल मीडिया पर हैं फेमस

विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी दिखाई गई। ट्रेलर में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए। फिल्म में उनका किरदार चंबल के एक गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी करने आता है। उसे पैसों की तंगी से बार-बार हारने और फिर भी आगे बढ़ते रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

12वीं के ट्रेलर में एक और पॉपुलर चेहरा नजर आया है और वो है विकास दिव्यकीर्ति का। फिल्म में वो एक टीचर का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में विकास दिव्यकीर्ति स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज की अहमियत बताते हुए नजर आए कि एक अधिकारी बनने के बाद एक एस्पिरेंट का सफर खत्म नहीं होता, बल्कि उसकी गरिमा को बनाए रखना पड़ता है और यही असली ड्यूटी है।

विकास दिव्यकीर्ति एक रियल लाइफ प्रोफेसर और मेंटर हैं। उन्होंने अनगिनत छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए गाइड किया है। इनमें रियल मनोज शर्मा भी शामिल हैं, जिनकी जिंदगी से 12वीं फेल की कहानी प्रेरित है। विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है, अक्सर उनके इंस्पिरेशनल वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल होते हैं। अब वो 12वीं फेल में खुद का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।