Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मिशन रानीगंज की कमाई में उछाल, फिल्म ने किया इतने करोड़ का कारोबार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में 1989 में हुए कोयला खदान हादसे को दिखाया गया है, जिसमें जसवंत सिंह गिल ने छह दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाई थी। उनके जाबांज जज्बे को अक्षय कुमार ने सिल्वर स्क्रीन पर बखूबी दिखाया है।

जिसने भी 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' फिल्म देखी, उसने कहानी की तारीफ की। हालांकि, फिल्म की ओपनिंग उस अनुसार नहीं रही, जैसा की मेकर्स और खुद फैंस को उम्मीद थी। शुक्रवार को 'मिशन रानीगंज' ने 2.8 करोड़ से खाता खोला। हालांकि, फिल्म का शनिवार का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। सामने आए आंकड़ों के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म को दूसरे दिन शनिवार का पूरा फायदा होते देखने को मिला। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने करीब 4 करोड़ का बिजनेस किया है। यह शुरुआती अनुमान हैं, इनमें फेरबदल संभव है।