Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वर्ल्ड वाइड नहीं थम रही 'एनिमल' की रफ्तार, गुरुवार को किया इतना कलेक्शन

साल का आखिरी महीना रणबीर कपूर के करियर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ, क्योंकि 1 दिसंबर को उनकी फिल्म 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और यह मूवी उनके करियर की हिट मूवी साबित हुई।

साल 2023 में शाह रुख खान की 'जवान' के बाद रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बड़े पर्दे पर एनिमल मूवी ने सैम बहादुर के साथ दस्तक दी थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो यह फिल्म अच्छा बिजनेस कर ही रही है। चलिए देखते हैं रिलीज के 21 दिन बाद वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन कैसा है।

सैकनलिक की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को 851 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली एनिमल फिल्म ने गुरुवार को सिंगल डे पर वर्ल्डवाइड लगभग 8 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में इस मूवी ने अब तक दुनियाभर में 859 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान खान की 'टाइगर 3' और सनी देओल की 'गदर 2' को पीछे छोड़ दिया है।