Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' ने देश के दुश्मनों को बेनकाब किया है- विवेक अग्निहोत्री

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया और इसके बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मीडिया के सामने आए। विवेक अग्निहोत्री ने माना कि फिल्म की कहानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यहां तक ​​कि कुछ पत्रकारों को 'बेनकाब' करती है। 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "सभी सामान्य संदिग्धों को बेनकाब करने की जरूरत है क्योंकि ये युद्ध जैसी स्थिति थी। क्योंकि जीवन पर हमला हो गया था। उस समय, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि कुछ लोग भारत और हमारे जीवन को बेच रहे थे। कुछ लोगों को विदेशी टीकों को बढ़ावा देने के लिए पैसे मिल रहे थे और वे अपने राजनैतिक एजेंडे के लिए भारतीय वैक्सीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। जो नाम लिए गए हैं वे 'सामान्य संदिग्ध' हैं, वे हमेशा देश के हित में होने वाली किसी भी चीज़ के ख़िलाफ़ खड़े होते हैं। तो, जाहिर है अगर हम 'द वैक्सीन वॉर' नाम की फिल्म बना रहे हैं, तो भारत के दुश्मन बेनकाब हो जाएंगे।"

 

The Kashmir Files के ब्लॉकबस्टर रन के बाद, Vivek Ranjan Agnihotri की अगली फिल्म 'The Vaccine War' का ट्रेलर हुआ आउट.#Ekdarpan #Network10 #vivekranjanagnihotri #TheVaccineWarTrailer #TheVaccineWar #NanaPatekar @nanagpatekar pic.twitter.com/xipzNwoFrR

— Network10 (@Network10Update) September 12, 2023

अनुभवी अभिनेता और दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाना पाटेकर ने बताया कि उन्होंने द वैक्सीन वॉर में अभिनय करना क्यों चुना और वे फिल्म वेलकम-थ्री का हिस्सा क्यों नहीं हैं।

नाना पाटेकर ने कहा, "आपको वेलकम और द वैक्सीन वॉर करते समय एक जैसी कोशिश करने की जरूरत है। मैं वेलकम-थ्री नहीं कर रहा हूं क्योंकि उन्हें शायद लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। इसलिए वे मुझे नहीं ले गये। विवेक अग्निहोत्री को नहीं लगता कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे ले लिया। इंडस्ट्री आपके लिए कभी बंद नहीं होती। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो लोग आएंगे, आपके बारे में पूछेंगे। आपको ये जानना होगा कि क्या आप काम करना चाहते हैं, काम कर सकते हैं। इसलिए मैं इसे (द वैक्सीन वॉर) अपने पहले और आखिरी मौके के रूप में लेता हूं।"

"द वैक्सीन वॉर" एक फिल्म है जो कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई और वैश्विक संकट से उबरने के लिए मुश्किल वक्त में भारत की मेडिकल साइंस इंडस्ट्री की तरफ से की गई कोशिशों पर आधारित है।