Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'गदर 2' की रिलीज को लेकर तनाव में थे सनी देओल, अब फिल्म तोड़ रही रिकॉर्ड

Gadar 2 Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने सोमवार को कहा कि 'गदर 2' की रिलीज से पहले वे फिल्म के भविष्य को लेकर तनाव में थे लेकिन अब वे अपने करियर की सबसे बड़ी हिट के साथ खुशी से झूम रहे हैं। आपको बता दें कि एक्शन-ड्रामा फिल्म गदर-2 सनी देओल की 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म "गदर: एक प्रेम कथा" का सीक्वल है। गदर-2 ने 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से 173 करोड़ रुपये कमाए हैं।

सनी देओल ने कहा, "मैं अपने जीवन में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चला हूं और यही सबसे कठिन काम है। लेकिन जब आपको सफलता मिलती है तो आपको बहुत अच्छा महसूस होता है। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है, मैं रो भी रहा था और खुश भी था। मैं उस दिन अपने पिता से मिला, मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मैं पागल हो रहा हूं।"

वहीं फिल्म के सीक्वल को लेकर सनी देओल ने कहा कि वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे और इसलिए उन्होंने पूरे भारत में फिल्म का खूब प्रचार किया। सनी देओल ने 'गदर 2' के लिए तारा सिंह की अपनी भूमिका दोहराई है, जिसमें सकीना के रूप में अमीषा पटेल और चरणजीत के रूप में उत्कर्ष शर्मा की वापसी हुई।

"गदर 2" साल 1971 पर आधारित है और ये तारा सिंह की अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान की यात्रा की कहानी है। दोनों फिल्में अनिल शर्मा ने निर्देशित की थीं।

सनी देओल ने कहा, "जैसे, मेरे पिता ने अभी मुझसे कहा था कि, 'फिल्म यूट्यूब पर है', मैंने उनसे कहा, 'ये काफी सालों से हो रहा है, हालांकि सिल्वर स्क्रीन के जादू से कुछ भी मेल नहीं खा सकता है।

सनी देओल ने कहा, "'गदर 2' का उद्देश्य गदर बनाना था और हमें उम्मीद है कि ये 'गदर' से भी आगे तक पहुंचेगी। दर्शक इस फिल्म को जहां चाहें वहां पसंद करेंगे।"