Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ट्रोलर्स के खिलाफ सुंबुल तौकीर खान के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी का ट्रोल होना तो अब आम बात हो गई है, लेकिन अब ट्रोलर्स ने सारी हड़े पार कर दी है। ट्रोलर्स अब सेलिब्रिटी के परिवार वालों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान को ट्विटर पर ट्रोल किया गया जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। 

मुंबई के गोरेगाव ईस्ट पुलिस स्टेशन के साथ साथ सुंबुल के पिता ने एफआईआर की कॉपी मुंबई के होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है। इस एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि मैं एक सम्मानित नागरिक होने के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर कोरियोग्राफर भी हैं। मेरी बेटी सुंबुल टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। हमेशा लाइमलाइट में रहने की वजह से उनके परिवार को बदनाम करने की अक्सर कोशिश की जाती है। कई बार धमकी देकर उनसे पैसे भी ऐंठे जाते हैं। साल 2019 में तौकीर हसन खान के खिलाफ POCSO रेप की झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी। इन झूठे इल्जामों के पीछे मकसद सिर्फ पैसे ऐंठने का था। एक लंबी लड़ाई के बाद 28 अगस्त 2022 को अदालत ने उन्हें सभी इल्जामों से बाइज्जत बरी कर दिया था।