Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए नही लिए थे पैसे, खुद बताई पूरी कहानी

शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने पिंकविला से बात की। उनके करियर, छोड़ी हुई फिल्में, हिट किरदार सभी पर खुलकर चर्चा हुई। विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’ का नाम आया। उन्होंने बताया कि उस फिल्म के लिए उन्होंने एक रुपया भी नहीं लिया। 

‘हैदर’ के पूरे अनुभव पर उनका कहना था कि- हैदर मेरा अब तक का सबसे जटिल किरदार है। सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार था। वो ‘हैम्लेट’ का हमारा वर्ज़न था। ‘हैम्लेट’ करने वाले हर एक्टर ने कहा है कि वो कभी भी उस किरदार को पूरी तरह समझ नहीं पाए। उस पर बीता सब कुछ बयां नहीं कर पाए। मैं भी यही मानता हूं। मुझे लगता है कि अगर फिर से ‘हैदर’ बनने का मौका मिलता है या हम उसका कोई और वर्ज़न बनाते हैं, तब मैं और बहुत सारी चीज़ें दिखा सकता हूं। ‘हैदर’ वो इकलौती फिल्म है जो मैंने फ्री में की थी।

शाहिद बताते हैं कि मेकर्स ने उन्हें कहा कि हमें तुम्हारी ज़िंदगी के पांच महीने चाहिए। तुम्हें सिर मुंड़वाना होगा और पैसे भी नहीं मिलेंगे। शाहिद ने पूछा कि आपको क्यों लगता है कि मैं फ्री में काम करूंगा तो विशाल भारद्वाज का कहना था कि क्योंकि ये ‘हैम्लेट’ है और इसे मैं बना रहा हूं। शाहिद कहते हैं कि वो इतने में ही मान गए थे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी फीस जुड़ जाती तो फिल्म को बनाने में दिक्कत आती। इसलिए उन्होंने फ्री में काम करने का फैसला लिया।