Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Rajinikanth ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले- हम दोस्त है, फोन पर करते हैं बात

फिल्म जेलर की सक्सेस के बाद साऊथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी के दौरे पर है. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की. इसके बाद वे अयोध्या के लिए रवाना हो गए. 

इससे पहले बता दें कि रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ से भी मुलाकात की थी. साऊथ सुपरस्टार ने अखिलेश से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से अपनी मुलाकात को बहुत ही शानदार बताया और रामलला के दर्शन के लिए रवाना होने की भी जानकारी दी. 

रजनीकांत और अखिलेश की है 9 साल से दोस्ती
मीडिया से रूबरू होते हुए रजनीकांत ने कहा- 'मैं 9 वर्ष पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं. 5 साल पहले जब मैं यहां शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका, अब वह यहां हैं इसलिए मेरी मुलाकात हुई.' वहीं इस सवाल पर कि क्या रजनीकांत मायावती से भी मिलेंगे, थलाइवा एक्टर ने इंकार कर दिया.

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट (एक्स) पर पोस्ट की है. इसके साथ पूर्व सीएम ने लिखा- 'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…'

 

जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं।

मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है… pic.twitter.com/e9KZrc5mNH

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023

सीएम योगी से भी की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले रजनीकांत ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान एक्टर ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. अब रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे.