Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

PVR INOX ने निकाला ऑफर, सिर्फ इतने रुपये में देख पाएंगे 10 फिल्में, अजय देवगन ने की तारीफ

पीवीआर आईनोक्स इतना जबरदस्त ऑफर लेकर आया है कि अब दर्शक सिर्फ एक पास में 10 फिल्में देख सकेंगे। पीवीआर आईनोक्स ने हाल ही में पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट (PVR INOX Passport) लॉन्च किया है, जिसकी पहल आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। ये सब्सक्रिप्शन न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है, बल्कि यूजर्स के लिए भी कमाल की डील है। जो महीने में कई बार फिल्में देखने जाते हैं, वह कम पैसों में 10 फिल्में देख पाएंगे।

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चुनिंदा फिल्में ही कमाल कर पा रही हैं। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। ऐसे में पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट का कदम दर्शकों को थिएटर्स में खींचने के लिए प्रभावशाली साबित हो सकता है। इस सब्सक्रिप्शन की शुरुआत आज से हो चुकी है। अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको इस पर 699 रुपये खर्च करने होंगे।

पीवीआर आईनोक्स के इस कदम की अभिनेता अजय देवगन ने तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पीवीआर आईनोक्स द्वारा सब्सक्रिप्शन पास लॉन्च सिनेमाघरों के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक दिलचस्प कदम है।