Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Netflix ने 1999 के कंधार कांड पर सीरीज का ऐलान किया, अनुभव सिन्हा ने किया है डायरेक्शन

Mumbai: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 24 दिसंबर, 1999 को हुए कंधार कांड, जिसमें इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण कर लिया गया था, पर एक सीरीज पेश करने जा रही है। अनुभव सिन्हा, इसके निर्माता और निर्देश हैं। शो का नाम "आईसी 814: द कंधार हाईजैक" है। इसमें विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, अमृता पुरी और अनुपम त्रिपाठी शामिल हैं।

निर्माताओं के मुताबिक ये सीरीज "24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काठमांडू से नई दिल्ली जा रही थी। इसे हाईजैक कर कंधार ले जाया गया था। आतंकवादियों ने इसे सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा था।" सीरीज के निर्माता और निर्देशक अनुभव सिन्हा को 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'भीड़' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सीरीज पर काम करते समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी कि हकीकत के करीब रहा जाए।

"जब मैंने रिसर्च शुरू की तो लगभग हर किसी को अपहरण के बारे में कुछ चीजें याद थीं कि इस दौरान क्या हुआ था। मुझे एहसास हुआ कि ये एक बहुत ही मुस्किल कहानी है। उन सात दिनों में कई चीजें हुईं और बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं।" डायरेक्टर ने नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स कार्यक्रम में कहा, "मैं कई अधिकारियों, यात्रियों, पायलट से मिला। उनके पास शेयर करने के लिए बहुत कुछ था। हमने ये सब शो में दिखाया है। हमें इसके फैक्ट्स को सही रखते हुए, नाटकीय और दिलचस्प बनाना था।"

सिन्हा ने कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष, मोनिका शेरगिल ने उनसे वादा किया था कि सीरीज की शूटिंग आठ महीने में खत्म हो जाएगी, लेकिन ये दो साल तक चली। दिब्येंदु भट्टाचार्य, पूजा गौर, कंवलजीत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा भी "आईसी 814: द कंधार हाईजैक" में दिखेंगे।