Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, आल‍िया भट्ट और कृत‍ि सेनन बेस्‍ट एक्‍टर्स

भारतीय सिनेमा के लिए नेशनल अवॉर्ड काफी मायने रखता है और महत्वपूर्ण होता है. आज यानी 24 अगस्त को 69 नेशनल अवॉर्ड के विजेता का ऐलान हो गया है. इस बार बॉलीवुड फिल्में और रीजनल फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी. बेस्ट एक्ट्रर्स के लिए इस बार 2 एक्ट्रेसेस को चुना गया था और वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट और कृति सेनन है. वहीं बेस्ट एक्टर के विजेता तेलुगु स्टार पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन है. चलिए देखते है विनर्स की पूरी लिस्ट...

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- परुषोतमा चार्यूल्यू (तेलुगू)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- राजीव विजयाकर
क्रिटिक स्पेशल- सुब्रमण्यम बद्दूर

नॉन फिचर फिल्म-
बाल्य बांगरा- अनिरुद्ध जातकर
करुवरई-श्रीकांत देवा
दे हिलींग टच-श्वेता कुमार दास
एक दुआ-राम कमल मुखर्जी

नॉन फिचर फिल्म- बेस्ट नेरेशन व्यॉसऑवर
हटी बॉन्धू
कुल्हाड़ा कुमार भट्टाचार्यजी

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन
सूक्यूलेंट
डायरेक्टर-ईशान दिवेचा

बेस्ट एडिटिंग
इफ मैमोरी सर्विस बी राइट -अभरो बेनर्जी

बेस्ट प्रोडक्शन साउंड रिकॉर्ड
मीन राग (राजस्थानी) -सूरुची शर्मा

बेस्ट ऑडियोग्राफी
एक था गांव(गड़वाली एंड हिंदी) – यून्नी कृष्नन

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी
पाताल-टी (भोटिया) – बिट्टू रावत

बेस्ट डायरेक्शन
स्माइल प्लीज (हिंदी) – बकूल मतियानी

बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज
चंद सांसे (हिंदी)
प्रोड्यूसर – चंद्रकांत कुलकर्णी
डायरेक्टर- प्रतिमा जोशी

बेस्ट हिंदी फिल्म
सरदार उधम

बेस्ट एक्टर
अल्लू अर्जुन- पुष्पा

बेस्ट एक्ट्रेस
आलिया भट्ट- गंगूबाई
कृति सेनन- मिमी

क्यों दिया जाता है ये अवॉर्ड?
नेशनल फिल्म अवॉर्ड को कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को दिया जाता है. इन पुरूस्कारों को इसलिए दिया जाता है ताकि कलाकार को आगे और अच्छा काम करने के लिए मोटिवेशन मिले. 

कब हुई इसकी शुरूआत?
नेशनल फिल्म अवॉर्ड की शुरूआत 1954 से हुई थी. पहला नेशनल अवॉर्ड बेस्ट फिल्म का मराठी फिल्म श्यामची आई को मिला था. वहीं हिंदी फिल्म दो बीघा जमीन को ऑल इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट का अवॉर्ड मिला था. 

कौन देता है अवॉर्ड?
ये अवॉर्ड राष्ट्रपति देते है, लेकिन कभी-कभी उप-राष्ट्रपति या सूचना प्रसारण मंत्री ने भी ये अवॉर्ड दिए है. हालांकि ज्यादातर समय राष्ट्रपति ही देते है. कलाकारों के लिए इस बड़े अवॉर्ड को राष्ट्रपति से मिलना गर्व की बात होती है.