Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Don 3 से कटा कियारा आडवाणी का पत्ता, अब ये हसीना बनेगी डॉन की हीरोइन

डॉन 3 की ऑफिशियल अनाउसमेंट हो चुकी है और जब से फैंस को यह पता चला है कि रणवीर सिंह इस मूवी में लीड़ रोल में नजर आने वाले हैं, तबसे नोटिजन्स के बीच खलबली मची हुई है. पहले अमिताभ बच्चन फिर शाहरूख खान और अब रणवीर सिंह इस विरासत को आगे बढ़ाएगें. वहीं, बीते दिन 'डॉन 3' को लेकर जानकारी आई कि इसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी, लेकिन अब इस पर आया नया अपडेट कियारा के फैंस का दिल तोड़ सकता है.

'डॉन 3' को लेकर आए नए अपडेट में यह दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी इस मूवी में नहीं होंगी। अब सवाल उठता है कि कियारा नहीं तो कौन सी एक्ट्रेस इस बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनेगी। तो रिपोर्ट में एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी जानकारी दी गई है। खबरों के अनुसार, 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी। कथित तौर पर, फिल्म के मेकर्स ने लीड रोल निभाने के लिए कृति सेनन से संपर्क किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन को फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी कार की ओर जाने से पहले पैपराजी के कैमरों के लिए पोज भी दिए। इसी के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी के बजाए कृति सेनन लीड रोल में होंगी। जानकारी के सामने आते ही नेटिजन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

डॉन में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था और ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई. ये साल 1978 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है. यही वजह रही कि शाहरुख खान के साथ इस फिल्म का रीमेक किया गया. 2006 में रिलीज हुई थी. इसके बाद डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई. लिहाजा अब लंबे गैप के बाद डॉन 3 बनने जा रही है. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है. 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा. लीड एक्टर रणवीर सिंह को लॉक कर दिया गया है और अब फीमेल लीड का नाम अनाउंस होना बाकी है.