Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अनुपम खेर ने किया दावा, कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अगले साल सभी पुरस्कार जीतेगी

Anupam Kher Statement On 'Emergency': कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर अभी से सुर्खियां बटोर रहा है।

फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने पीरियड फिल्म के बारे में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ये फिल्म अगले साल सारे पुरस्कार अपने नाम कर सकती है।

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "कंगना की फिल्म में काम करने के बाद मुझे यकीन है कि अगले साल इमरजेंसी सभी समारोह में सभी पुरस्कार जीतेगी। कंगना ने बतौर निर्देशक और अभिनेत्री फिल्म में शानदार काम किया है।''

अनुपम खेर ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे बिना किसी उम्मीद के फिल्म देखने जाएं। क्योंकि ये निश्चित है कि फिल्म उनकी उम्मीदों से आगे निकलेगी।

उन्होंने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे कोई अपेक्षा न करें। क्योंकि इमरजेंसी के साथ कोई भी उम्मीद पर्याप्त नहीं है। ये उच्चतम उम्मीदों को भी पार कर जाएगी।"

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मिलिंद सोमन, भूमिका चावला और महिमा चौधरी भी अहम भूमिका में हैं।