Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जवान फिल्म ने बनाया इतिहास, दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

मुंबई: शाहरूख खान स्टारर फिल्म जवान ने अभी तक थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन किया है. जवान हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलूगु में भी ब्लॉकबास्टर रही. तीसरे सप्ताह में अब जवान की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन इसके बावजूद भी यह ठीक-ठाक संख्या में दर्शक जुटा रही है. कलेक्शन के मामले में 'जवान' ने 'गदर 2' और पठान तक को पीछे छोड़ दिया. 'जवान' के घरेलू कलेक्शन से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सभी को चौंकाया है. 18वें दिन के आंकड़े आ गए है जोकि हैरान कर देने वाले है. 

फिल्म 'जवान' 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अब तक इसका कुल कलेक्शन 1004.92 करोड़ रूपये हो गया है. इस तरह एक ही साल में दो 1000 करोड़ की फिल्म देने वाले पहले एक्टर बन गए हैं. इसके साथ ही शाहरूख की यह फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबास्टर बनने वाली है. कुछ ही दिनों में 'पठान' को छोड़कर जवान आगे निकाल जाएगी. 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन 1050.30 करोड़ रूपये है. 

'जवान' के 18वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 505.94 करोड़ पर पहुंच गई है. सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 560.78 करोड़ है. अभी हाल ही में रिलीज हुई 'गदर 2' की तरफ देंखे तो 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए उसे 24 दिन लगे था. 

'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो उसने 4 हफ्तों में 1000 करोड़ की कमाई की थी. 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई और 21 फरवरी को 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. इसकी तुलना में जवान को केवल 18 दिन ही लगे हैं. 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आई 'जवान' को हिंदी, तमिल और तेलूगु में रिलीज किया गया. शाहरूख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिध्दी डोगरा, लहर खान, ओक और संजीता भट्टाचार्य है. फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया.