Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

जैकलीन जानबूझकर कर रही थी सुकेश के पैसों का इस्तेमाल, जानिए ईडी ने क्यों कहा ऐसा?

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने दलील दी है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज जानबूझकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की काली कमाई का इस्तेमाल कर रही थी। ईडी का ये तर्क फर्नांडीज की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया गया, जिसमें चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके (जैकलीन के) खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी।

मामला न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की कोर्ट में लिस्टेड था। फर्नांडीज के वकील ने ईडी के हलफनामे पर अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 अप्रैल तक के लिए टाल दी है।

अपने जवाब में ईडी ने दावा किया कि फर्नांडीज ने कभी भी चंद्रशेखर के साथ पैसों के लेनदेन के बारे में सच नहीं बताया। और सबूत मिलने तक हमेशा चीजों को छुपाया।