Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तानिया सिंह आत्महत्या मामले में फंसे IPL के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, सामने आई व्हाट्सएप चैट

Surat: गुजरात के सूरत में मॉडल तानिया सिंह की संदिग्ध आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस आईपीएल के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को नोटिस भेजेगी क्योंकि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों दोस्त थे और तानिया ने अभिषेक को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा था। सूरत पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक तानिया सिंह (28) सोमवार को शहर के वेसु इलाके में अपने अपार्टमेंट की छत से लटकी हुई पाई गई थी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वी. आर. मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अभी तक हमें इतना ही पता चला है कि अभिषेक शर्मा की मॉडल तानिया से दोस्ती थी। जांच में अधिक जानकारी पता चलेगी।’’

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉडल ने शर्मा को व्हाट्सएप चैट पर एक मैसेज भेजा था, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया गया था। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने अभी तक अभिषेक शर्मा से संपर्क नहीं किया है, लेकिन हम उन्हें नोटिस भेजेंगे।

अभिषेक शर्मा एक ऑलराउंडर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हैं। जबकि तानिया सिंह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते थे। इस सिलसिले में वेसू पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।