Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gadar 2 Review: सनी देओल की गदर 2 ने थिएटर्स में मचाया गदर, फैंस ने की जमकर तारीफ

सनी देओल (Sunny Deol) अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आ चुकी है. फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. गदर के 22 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है. खास बात ये है कि फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आने वाली है. जिसकी वजह फिल्म को लेकर लोग काफी खुश हैं. फिल्म देखने के बाद सिनेमाघरों से निकल रहे लोगों ने जमकर गदर 2 (Gadar 2) की तारीफ की. 

कैसी है गदर 2 की कहानी?
गदर 2 की शुरूआत पुराने अंदाज में धमाकेदार तरीके से की जाती है. फिल्म के शुरूआत में नैरेटर नाना पाटेकर तारा सिंह और सकीना की कहानी सुनाते नजर आएंगे. वो बता रहे कि कैसे तारा और सकीना को प्यार हुआ था और कैसे कैसे अशरफ अली अपनी बेटी को वापिस पाकिस्तान वापस ले गया था. फिर एक बार जीते अपनी मां की याद में रोते दिखाई देंगे. 'गदर' के अंत में तारा अपनी सकीना और जीते को पाकिस्तान से वापस भारत ले आया था.  

गदर 2 (Gadar 2) की कहानी में आगे, तारा सिंह आज भी सकीना से प्यार करता है. तारा का बेटा जीते अब बड़ा हो गया है. तारा चाहता है कि वह पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने, लेकिन वह धर्मेंद और राज कपूर की तरह मुंबई जाकर एक्टर बनना चाहता है. 

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में जनरल हामिद इकबाल, तारा सिंह से दुश्मनी मोल लेकर बैठा है. जब तारा सिंह, सकीना को अशरफ अली से छुड़वाकर लाया था तब उसने हामिद के 40 जवानों को मार गिराया था.  अब उसकी जिंदगी का मकसद है तारा सिंह को ढूंढना और उसका खात्मा करना. इसी दुश्मनी में वो अपने सामने आने वाले हिंदू और हिंदुस्तानी इंसानों पर खूब जुल्म कर रहा है. ये 1971 का समय है जब पाकिस्तान के साथ भारत की लड़ाई होने जा रही है. इस बीच किसी वजह से तारा का बेटा जीते पाकिस्तान पहुंच जाता है. अब तारा को जीते को लेने एक बार फिर पाकिस्तान जाना होगा, जहां हामिद इकबाल अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए उसकी राह तक रहा है. क्या तारा अपने बेटे को बचाकर वापस भारत ला पाएगा?

परफॉरमेंस की बात करें तो सनी देओल को तारा सिंह के किरदार में देखना काफी खास है. उनका वही दमदार अंदाज आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. उनकी डायलॉग डिलीवरी, अमीषा पटेल संग रोमांस और उत्कर्ष शर्मा के साथ मस्तीभरे, एक्शन और इमोशनल सीन्स काफी बढ़िया हैं. उत्कर्ष शर्मा ने अच्छा काम किया है. फिल्म के दूसरे हिस्से में उन्होंने कमाल ही कर दिखाया है. अमीषा पटेल ने अपने रोल को ठीकठाक निभाया है. उनके अलावा सिमरत कौर रंधावा ने भी अच्छा काम किया है. फिल्म के विलेन मनीष वाधवा ने अपना काम अच्छे से किया है. कई जगह वो ओवर होते दिखे लेकिन वो उनके किरदार की डिमांड थी.  

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म के किस उस हिस्से पर सबसे ज्यादा मेहनत की है जहां सबसे ज्यादा जरूरत थी. हालांकि 'गदर 2' के बेस्ट पार्ट तक पहुंचने में उन्होंने काफी समय लिया, लेकिन इसे देखकर मजा जरूर आएगा. फर्स्ट हाफ स्लो है और उसमें ज्यादा एक्शन नहीं, तो वो देखने में और ज्यादा लंबा लगता है. एक चीज जो एकदम बढ़िया है वो है फिल्म का म्यूजिक. मूवी में आने वाले सभी गाने अच्छे हैं और सीन्स को सपोर्ट करते हैं. ये फिल्म एक्शन, रोमांस, ड्रामे और इमोशन्स से भरी हुई है, जिसे आप एक मौका देना चाहें तो बुरा नहीं होगा.