Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला: हिरासत में मरने वाले आरोपित के परिवार को साजिश का शक

एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में हिरासत में आत्महत्या करने वाले आरोपित अनुज थापन का परिवार उसके आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी तक नहीं जान पाया है। पंजाब के फाजिल्का जिले में थापन के पैतृक गांव में रहने वाले उसके परिजन उसकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। गांव के सरपंच का कहना है कि अनुज ने "आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है" और मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस से नहीं कराई जानी चाहिए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 32 साल के थापन ने बुधवार को कथित तौर पर पुलिस लॉकअप में फांसी लगा ली थी। अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने 26 अप्रैल को पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया था। दोनों ने कथित तौर पर एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग के लिए शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार मुहैया कराए थे।