Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

फिल्म 'लियो' सिनेमाघरों में रिलीज, फैंस में उत्साह, ढोल बजाते और नाचते आए नजर

तमिलनाडु: सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' गुरुवार सुबह तमिलनाडु के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर उनके फैन के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। हजारों फैन सिनेमाघरों के बाहर उत्साह में नाचते, डोल बजाते और फिल्म के बैनर पर दूध चढ़ाते नजर आए। ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज होगी।

2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मास्टर के बाद विजय और फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज एक बार फिर साथ में काम कर रहे है। फिल्म लियो में स्टार अभिनेता विजय के साथ मेन लीड में अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आ रही हैं। वे उनके साथ घिल्ली, कुरुवी, थिरुपाची और आथी जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। 

फिल्म लियो में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। उनकी ये पहली तमिल फिल्म है। संजय दत्त के अलावा फिल्म में अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मिसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं।

अनिरुद्ध रविचंदर ने विजय अभिनीत कथ्थी, मास्टर और बीस्ट जैसी हिट फिल्मों में संगीत दिया है। फिल्म लियो का साउंडट्रैक भी उन्होंने ही तैयार किया है। फिल्म को एस. एस. ललित कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

मद्रास हाईकोर्ट ने सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो से जुड़ी उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया जिसमें तमिलनाडु सरकार को सुबह सात बजे फिल्म का विशेष शो दिखाने की अनुमति देने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

याचिकाकर्ता ने दलील दी कि सरकार ने पांच शो (चार नियमित और एक विशेष शो) की अनुमति दी है, लेकिन 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सुबह नौ बजे से रात डेढ़ बजे तक निर्धारित समय के दौरान उन्हें दिखाना संभव नहीं होगा। कोर्ट ने गुरुवार को सुबह चार बजे के शो की अनुमति देने के निर्माता के अनुरोध को भी खारिज कर दिया।