Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कुंजापुरी मेले की सांस्कृतिक शाम,रही मिलिंद गाबा के नाम

श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या, म्यूजिक एमजी के नाम से  प्रसिद्धि पा चुके गायक, संगीतकार मिलिंद गाबा के नाम रही। नाच-गाने की अपनी विशेष अदा के लिए जाने जाने वाले मिलिंद गाबा के पंजाबी,हिंदी और फिल्मी गानों पर दर्शक खुलकर झूम उठे। गाबा के कार्यक्रम को सुनने उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ के सामने हजारों की भीड़ की क्षमता वाला पंडाल सहित बाहरी रामलीला मैदान भी दर्शकों के लिए छोटा पड़ गया तो दर्शकों का जमावड़ा सड़क पर लग गया। व्यवस्था बनाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

एक के बाद एक गाबा के गीतों की प्रस्तुतियों के मुरीद हुए युवा रामलीला मैदान में मस्ती में नाचते, झूमते नजर आए। अपने गीत संगीत और गानों की प्रस्तुतियों से पहले मिलिंद गाबा  कार्यक्रम में मौजूद मेला समिति के संरक्षक व सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित भारी भीड़ का खैरमकदम करना भी नहीं भूले। अपनी गरजती-लरजती आवाज से गाबा ने कार्यक्रम को यादगार बना डाला।

इस दौरान दर्शक दीर्घा में वन मंत्री सुबोध उनियाल, पालिका अध्यक्ष और मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के अलावा एचओएफएफ अनूप मलिक,डीएस मान सहित विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।