Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एनिमल से टक्कर लेना सैम बहादुर को पड़ा भारी, मंगलवार को बस इतनी कमाई

विक्की कौशल-फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर सैम बहादुर ने सिनेमाघरों में उस दिन दस्तक दी थी, जिस दिन रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर ली।

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' को समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' से टकराना इस मूवी के लिए काफी भारी पड़ रहा है। समीक्षकों से तारीफ मिलने के बाद भी 'एनिमल' के मुकाबले इस फिल्म को थिएटर में कम दर्शक मिल रहे हैं।

सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जहां 3.5 करोड़ के आसपास कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार को मूवी का सिंगल डे कलेक्शन ठीक ठाक रहा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें दिन सैम बहादुर ने बॉक्स ऑफिस सिंगल डे पर 3.6 करोड़ का कारोबार किया। इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्शन 32.65 करोड़ का कारोबार किया।

'सैम बहादुर' ने वर्ल्डवाइड अब तक सिर्फ 40 करोड़ का बिजनेस किया है। ओवरसीज मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई ओवरसीज मार्केट में टोटल 6 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।