Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

विजय की फिल्म 'लियो' को तगड़ा झटका, इस वजह से कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक, जानें मामला

थलपति विजय की मूवी 'लियो' (Leo) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसको लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब रिलीज से दो दिन पहले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म के तेलुगु रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

थलपति विजय और संजय दत्त स्टारर मूवी 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार था, लेकिन अब इसके पोस्टपोन की खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म की रिलीज को 20 अक्टूबर 2023 तक के लिए टाल दी गई है। हाल ही में, फिल्म के टाइटल 'लियो' के इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका हैदराबाद के एक सिटी सिविल कोर्ट में दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने इसे 20 अक्टूबर तक फिल्म की तेलुगु रिलीज को टाल दिया है।

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म 'लियो' का तेलुगु नाम भी यही है। इस नाम के इस्तेमाल करने पर सीथरा एंटरटेनमेंट के निर्माता नागा वामसी ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।