Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दर्शकों को पसंद आई 'शैतान', बोले- भारतीय दर्शकों की सोच बदल देगी यह हॉरर फिल्मों

Mumbai: विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म "शैतान" शुकवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मुंबई में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। "शैतान" में अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म कृष्णदेव याग्निक डायरेक्टिड गुजराती फिल्म "वश" का रीमेक है।

मूवी देखने के बाद कुछ फैन ने इसे अच्छी बताया। उन्होंने कहा कि आर. माधवन का अभिनय शानदार है। दो-तीन फिल्मों के बाद उनके अभिनय में सुधार हुआ है और अजय देवगन पिछले कुछ सालों से अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं।

एक फैन ने कहा कि फिल्म में रोमांच है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, अजय देवगन पहले से ही कमाल के एक्टर हैं लेकिन आर. माधवन इस बार भारी पडे हैं। ज्योतिका का अभिनय भी बहुत अच्छा था लेकिन अजय देवगन और आर. माधवन शानदार रहे।

फिल्म देखने वाले इसे अच्छी बता रहे हैं। एक फैन ने इसे देखने के बाद कहा कि ये फिल्म, हॉरर फिल्मों के मामले में भारतीय दर्शकों की सोच बदल देगी। शैतान को अजय देवगन एफफिल्म, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया गया है।