Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पान मसाला ऐड कर फिर विवादों में अक्षय कुमार, एक साल पहले कहा था- कभी तंबाकू प्रमोट नहीं करूंगा

अक्षय कुमार फिर एक बार पान मसाला के ऐड में नजर आने पर विवादों से घिर चुके हैं। ICC वर्ल्ड कप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के दौरान अक्षय कुमार का एक नया ऐड दिखाया गया था, जिसमें वो शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आए थे। ऐड देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि बीते साल अक्षय ने पान मसाला का ऐड करने पर माफी मांगते हुए कहा था कि वो कभी तंबाकू का प्रचार नहीं करेंगे।

मैच के बीच में दिखाया गया पान मसाला ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐड में अजय देवगन और शाहरुख खान, अक्षय के साथ पान मसाला प्रमोट करते दिख रहे हैं। इस ऐड का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अक्षय की जमकर आलोचना हो रही है।

जब अक्षय कुमार पहली बार पान मसाला के ऐड में नजर आए थे, तो उनके फैंस ने इस पर नाराजगी जताई थी। फैंस की नाराजगी पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मुझे माफ कर दीजिए। मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपके रिएक्शन से मुझ पर गहरा असर हुआ है। मैं अब कभी तंबाकू का एंडोर्समेंट नहीं करूंगा। मैं आपकी फीलिंग्स की परवाह करता हूं।' विवादों में फंसने के बाद अक्षय कुमार ने पान मसाला कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट तुरंत खत्म कर दिया। साथ ही उन्होंने अनाउंस किया था कि वो इस ऐड से कमाई हुई रकम दान कर देंगे।