Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ABVP ने जेएनयू कैंपस में 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' फिल्म की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग का आयोजन किया

New Delhi: आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी ने बुधवार को जेएनयू परिसर में नक्सली विद्रोह पर आधारित फिल्म 'बस्तर: द नक्सली स्टोरी' की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग रखी। एबीवीपी ने जेएनयू कैंपस के कन्वेंशन सेंटर ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिस पर वामपंथी ग्रुप के संगठनों ने आपत्ति जताई।

स्क्रीनिंग में शामिल हुए फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, "ये समझना जरूरी है कि जब आप सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करते हैं, तो जो लोग नहीं चाहते कि ये सामने आए, वे ही इसे रोकेंगे। इस व्यवहार का क्या मतलब है? ताकि लोग फिल्म न देख सकें।"

विश्वविद्यालय की चुनाव समिति ने जेएनयूएसयू चुनाव प्रक्रिया के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग को परिसर में लागू आंशिक आचार संहिता का उल्लंघन बताया। एबीवीपी ने दावा किया कि स्क्रीनिंग रोकने के लिए कई बार बिजली काट दी गई।

ये स्क्रीनिंग 22 मार्च को होने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव और 24 मार्च को नतीजों की घोषणा से पहले आयोजित की गई थी। वर्तमान में जेएनयू में आंशिक आचार संहिता लागू है, जो चुनाव समिति की इजाजत के बिना किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाती है।