Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पहुंची ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, डायरेक्टर ने जताई खुशी

RARKPK: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 2023 संस्करण में दिखाई जाएगी। आयोजकों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। भारत में जुलाई में रिलीज हुई ये रोमांस ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म को ‘ओपन सिनेमा’ श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। 

रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" को चार दूसरे शीर्षकों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें ल्यूक बेसन की "डॉगमैन" (फ्रांस), युकिसादा इसाओ की "रिवॉल्वर लिली" (जापान), थॉमस कैली की "द एनिमल किंगडम" (फ्रांस) और एंथनी पुन की " एक और मौका" (हांगकांग, चीन) शामिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर जौहर की निर्देशित, पारिवारिक मनोरंजन फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं और ये विभिन्न संस्कृतियों और सामाजिक पृष्ठभूमि के जोड़े रॉकी और रानी की कहानी है।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर कहा, ‘‘इस बात से खुद को काफी प्रफुल्लित और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं कि मेरी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बुसान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।’’ इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चार से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘जोरम’ और कनु बहल की ‘आगरा’ को भी प्रदर्शित किया जाएगा।