Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 6 जनवरी तक, निजी स्कूल में भी रहेंगे बंद

दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए अपडेट। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। प्राप्त अपडेट के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान स्कूलों में फिजिकल कक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं इसके बाद 7 जनवरी को रविवार होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं 8 जनवरी से फिर से लगाई जाएंगे।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अपडेट्स के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश की घोषणा सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगी। दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लासेस का आयोजन इस दौरान नहीं किया गया जाएगा।

आमतौर पर दिल्ली के स्कूलों में 15 दिनों का अवकाश दिया जाता था। हालांकि, नवंबर के माह के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण के चलते स्कूलों को 9 से 18 तारीख बंद रखने के निर्देश दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए थे। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को घटाने का फैसला किया।