Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियों का एलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

देशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सर्दियों को देखते हुए कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की जाने लगी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर ठंड को देखते हुए विंटर वेकेशन से संबंधित जानकारी जारी की गयी है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने की घोषणा की गयी है। यह छुट्टियां विंटर वेकेशन के तहत दी जाएंगी। स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। इस प्रकार से स्टूडेंट्स को विंटर वेकेशन के लिए 15 दिनों की छुट्टियां दी जा रही हैं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से सभी जनपदों के स्कूलों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे छुट्टियों के लिए बच्चों को होम वर्क दें ताकि वे अपनी पढ़ाई के ध्यान रख सकें, जिससे की बच्चों की पढ़ाई पर कम से कम असर पड़ सके।