Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

UP: युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती यूपी सरकार, पेपर लीक मामले पर भड़के सपा अध्यक्ष

Prayagra: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर रही है क्योंकि वे नहीं चाहते कि राज्य के युवा अपना भविष्य सुरक्षित करें और उन्हें नौकरियां मिलें।

प्रयागराज में मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा कि ये कैसी सरकार है, जहां हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है? ये कोई संयोग नहीं है कि पेपर लीक हो रहे हैं। ये सरकार है जो जानबूझकर पेपर लीक कर रही है क्योंकि वे युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहते हैं।

पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को समीक्षा अधिकारियों और सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए 11 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हालिया पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मेरठ और दिल्ली से सात लोगों को गिरफ्तार किया है।