Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरु होंगे आवेदन

भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन आर्मी की ओर से टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शॉर्ट नोटिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही Indian Army TES 51 के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी जो 12 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए JEE Mains 2023 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा पीसीएम (भौतिकी, रसायन और गणित) विषयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। आवेदन प्रक्रिया सपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करके एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसएसबी टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को मेडिकली रूप से फिट होना अनिवार्य है।