Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से भर सकेंगे फॉर्म

एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज 6 अक्टूबर को इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं। 

एमपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह नवंबर तक चलेगी। इसके तहत अभ्यर्थी 2 नवंबर 2023 तक इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही लॉगइन करना होगा। परीक्षा का आयोजन रविवार 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में होगा। इसके अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे।