Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरिद्वार: अब सभी रजिस्टर्ड मदरसों में पढाई जाएगी संस्कृत, वक्फ बोर्ड ने किया ऐलान

उत्तराखंड में हरिद्वार के एक मदरसे में कई साल से संस्कृत की पढ़ाई हो रही है। इस मदरसे के छात्र-छात्राएं संस्कृत अच्छी तरह समझते हैं। हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ऐलान किया कि उसके यहां रजिस्टर्ड सभी मदरसों में संस्कृत की पढ़ाई शुरू की जाएगी। कुछ संतों ने इसका स्वागत किया है।

हरिद्वार के जिस मदरसे में कई साल से संस्कृत पढ़ाई जा रही है, उसके प्रमुख का कहना है कि वैकल्पिक भाषा के रूप में तो संस्कृत पढ़ना ठीक है, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बनाना चाहिए। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में 117 मदरसे रजिस्टर्ड हैं।

बोर्ड की योजना देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में एक-एक मदरसे को 'मॉडल मदरसा' के रूप में विकसित करने की है, जहां एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।