Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Meerut CCSU: राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- ये मेडल आपकी मां की मेहनत का नतीज़ा, दहेज मांगने वाले परिवार में न करें शादी

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज पैंतीसवां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र छात्राओं से अपील की कि वो अपने स्वर्ण पदक माताओं के गले में डाल दें. क्योंकि उनकी इस कामयाबी के पीछे ख़ासतौर से उनकी मां का बहुत बड़ा रोल है. क्योंकि मां कभी आपके लिए अलार्म बनी. कभी टीचर बनी. कभी कुक बनी तो कभी आपके बीमार होने पर नर्स का रोल भी अदा किया. इसलिए ये मेडल आपकी मां की मेहनत का नतीज़ा है. राज्यपाल के इस आह्वान का ऐसा असर हुआ कि समारोह के बाद सभी अपने माता पिता के गले में मेडल डालने लगे. इस दौरान माताओं की आंखों में आंसू आ गए. पैरेंट्स ने कहा कि आज उनकी लाडली ने नाम रोशन कर दिया. रुख़सार नाम की एक बेटी तो मानों आज सातवें आसमान पर थी. उसके दादा पापा मम्मी ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे. मम्मी तो ख़ुशी में रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि उनके छह बेटियां हैं. और सभी को शिक्षित कर रहे हैं. रुख़सार की तीन बहनें पोस्ट ग्रेजुएट हो चुकी हैं. और बाकी बहनें स्कूल में पढ़ रही हैं. इस परिवार को देखकर सभी भावुक हो उठे. 

राज्यपाल ने कहा कि बेटियां ये तय करें कि वो दहेज मांगने वाले परिवार में शादी न करें. गर्वनर ने बेटियों के पैरेंट्स से कहा कि बेटे बेटियों में भेदभाव बंद किया जाए. राज्यपाल ने इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने स्कूटी की मांग पूरी न होने पर बहु को जला देने जैसी घटना का भी ज़िक्र किया. देवरिया कांड को लेकर भी उन्होंने कहा कि ज़मीन के लिए लड़ रहे थे पूरा परिवार ख़त्म हो गया. ये सब किया गया ज़मीन वहीं की वहीं परिवार का सर्वनाश हो गया. राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल होने के बाद समाज और देश को नहीं भूलना चाहिए. 

वहीं इस दीक्षांत समारोह में ज्यादातर स्वर्ण पदक बेटियों के नाम रहे. एमडीएस की डिग्री हासिल करने वाली प्रियंका मिश्रा को कुलाधिपति पदक से नवाज़ा गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल एमकॉम की छात्रा आरजू को दिया गया. कुल पदक सर्टिफिकेट और प्रायोजित मेडल 250 से अधिक हैं. दो प्रायोजित स्वर्ण पदक 65 कुलपति स्वर्ण. एक सौ नब्बे विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र शामिल हैं.