Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सोना चांदी की कीमतों ने किए सारे रिकॉर्ड पार

दिल्ली और मुंबई के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 140 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं है। चांदी की कीमत 500 रुपये से उछलकर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। ज्वैलर्स के मुताबिक चीन और भारत में सोने की ज्यादा खरीदारी से कीमतें बढ़ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन से 14 डॉलर ज्यादा है। ऊंची कीमतों के बावजूद गुड़ी पड़वा के मौके पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस वजह से ज्वेलर्स की दुकानों पर काफी लोग नजर आए। 

डॉलर सूचकांक और अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार में गिरावट दर्ज की गई जिससे सोने की खरीदारी में इजाफा हुआ। कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। जानकार आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी कमी और  मुनाफा वसूली की भी उम्मीद कर रहे हैं।