Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में सबको बराबर मौका देने के लिए किए खास पर्यवेक्षक तैनात

चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों के दौरान समान मौके सुनिश्चित करने के लिए कई राज्यों में प्रशासनिक, सुरक्षा और व्यय निगरानी के लिए खास पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। आयोग ने कहा कि ये खास पर्यवेक्षक शानदार काम की पृष्ठभूमि वाले पूर्व नौकरशाह हैं। इनसे कहा गया है कि ये धनबल, बाहुबल और गलत सूचना के चलते पैदा होने वाली चुनौतियों की पृष्ठभूमि में चुनावी प्रक्रिया की सख्ती से निगरानी करें।

खास पर्यवेक्षकों को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में तैनात किया गया है, जहां की आबादी सात करोड़ से ज्यादा है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी खास पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।