Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी

सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।

पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।