Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त, 9वीं तक की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने विद्यालयों को नर्सरी से नौवीं तक की कक्षाएं बुधवार से 10 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की  हालात काफी खतरनाक बनी हुई है और वायु गुणवत्ता काफी बुरी स्थिति में है। 

उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में 10 नवंबर तक की छुट्टी की गई है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय इस दौरान ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे और जो विद्यालय आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।