Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मंदिर में साधु के भेष में रह रहा था मुस्लिम शख्स, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Meerut News: मेरठ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मंदिर में साधु का भेष बनाकर महीनों से रह रहा था, जबकि वह मुस्लिम था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह यहां क्यों रह रहा था, इसकी क्या मंशा थी या किसी से छुपकर यहां रह रहा था. यह शख्स महीनों से साधु के भेष में रह रहा था जबकि इसका नाम गुल्लू है और यह हरियाणा का रहने वाला है.

दरअसल मामला मेरठ के दौराला थाने मटौर गांव थाना क्षेत्र का है. जहां पर सूचना मिली की एक शख्स साधु का भेष बदलकर शिव मंदिर के पास रह रहा है जबकि वह मुस्लिम है. बताया जा रहा था कि वह अपने आप को पुजारी कहता था और साधु का भेष बनाकर रह रहा था. सूचना पर दौराला पुलिस ने उस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना नाम गुल्लू (38) पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम गढ़ी बेशक थाना सदर पानीपत हरियाणा बताया.

पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि वह जनवरी 2023 से यहां रह रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस को जेल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि उनको सूचना मिली थी की NH-58 स्थित ग्राम मटौर में शिव मंदिर में कोई महाराज रह रहा है जो मुस्लिम जाति का है. जिसको गांव वालों ने पकड़ रखा है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची जहां काफी भीड़ इकट्ठा थी. उससे जानकारी होने पर उसने अपना नाम गुल्लू पुत्र इस्माइल पानीपत हरियाणा का रहने वाला बताया.

वही इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि यह मुस्लिम युवक है और जनवरी से ही यह मटौर गांव में मंदिर के पास रह रहा था. किसी को यह नहीं पता था कि यह कौन है हिंदू है या मुस्लिम है. उनका कहना है कि उसने अपना नाम गुल्लू बताया इस को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा लिखा गया है. इस मामले की भी जांच की जा रही है कि आखिर यह यहां क्यों रहा था. अभी कोई उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. इसकी शादी भी हो चुकी है और पत्नी इसके साथ नहीं रहती है. पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ