Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच: अयोध्या में राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है, पूरे भारत से दर्शन के लिए जाएंगे कार्यकर्ता

New Delhi: अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न देश भर में जारी है। हिंदुओं के साथ ही सभी धर्मों के लोग इसमें शामिल हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच यानी एमआरएम भी श्रीराम लला मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने पर देश भर में जश्न मना रहा है। आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और एमआरएम के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर को लेकर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है।
   
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता जगह-जगह अपने-अपने तरीके से खुशी जता रहे हैं। इंद्रेश कुमार के मुताबिक सिर्फ अभी नहीं, बल्कि मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के वक्त भी सभी धर्मों के लोगों ने खुशी जाहिर की थी। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला का मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर है।

इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समाज से अपील की कि मथुरा और वाराणसी में विवादित जगहें उन्हें आगे बढ़ कर हिंदू समाज को देकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि देश भर से उसके कार्यकर्ता श्रीराम लला मंदिर के दर्शन करने जाएंगे।