Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कांग्रेस की सरकार बनते ही रोशनारा बाग क्लब के श्रमिकों को मिलेगा रोजगार: जयप्रकाश अग्रवाल

नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने रोशनारा बाग क्लब के श्रमिकों को आश्वासन दिया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें फिर से रोजगार दिया जाएगा। क्लब में कार्यरत करीब साढे चार सौ श्रमिक पिछले करीब 8 महीनों से नौकरी से निकाल दिए जाने के कारण बेरोजगार हैं और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर है और धरने पर बैठे हैं जयप्रकाश अग्रवाल ने आज इन बेरोजगार परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द जाना। 

इस दौरान अग्रवाल के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, क्षेत्रीय नेता गौरव गांधी मौजूद थे। क्लब यूनियन के अध्यक्ष राकेश मौर्य एवं क्लब में काम करने वाले अन्य श्रमिकों का कहना था कि क्लब की लीज समाप्त हो जाने की आड़ लेकर डीडीए ने पूरी तरह से इस पर अपना कब्जा जमा लिया है और क्लब में कार्यरत करीब 450 श्रमिकों को नौकरी से निकाल उनकी जगह नए लोग रख लिए हैं करीब 102 वर्ष पुराने इस क्लब में दिल्ली और एनसीआर से 4800 लोग सदस्य हैं जिन्हें अब प्रवेश शुल्क लेकर एंट्री दी जा रही है क्लब को पूर्व की स्थिति में खोलने और उसका संचालन यूनियन को सौंपने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है। 

जयप्रकाश अग्रवाल ने क्लब श्रमिकों को आश्वासन दिया कि केंद्र में उनकी सरकार बनते ही सभी श्रमिकों को उनका रोजगार दिया जाएगा और क्लब का संचालन पहले की तरह होगा अपने प्रचार के दौरान जयप्रकाश अग्रवाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज यादव, आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह तोमर पूर्व पार्षद अशोक गंगवाल राजीव यादव और एन.राजा और अशोक गंगवाल, कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, कमलकांत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र कौशिक, आदि के साथ आज सुबह त्रिनगर विधानसभा अंतर्गत शकूरपुर क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया इस दौरान अग्रवाल को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला और हर तबके के व्यक्ति ने उन्हें वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र यादव के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए।

जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र के गुजरांवाला टाऊन इलाके में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बुलाई गई संयुक्त बैठक में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, पूर्व पार्षद नाथू राम नागर, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बॉबी बंसल, गौरव गुप्ता सहित सैकड़ों लोग बैठक में मौजूद थे। बैठक में एकमत से जयप्रकाश अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया गया। शाम को जयप्रकाश अग्रवाल ने पूर्व पार्षद क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र शर्मा के साथ सिद्धार्थ अपार्टमेंट, जीवन ज्योति अपार्टमेंट एवं पीतमपुरा इलाके में लोगों से संपर्क कर चुनावी चर्चा की व समर्थन मांगा।